मक्का व्यवसायी को पकड़ किया पुलिस के हवाले
जोकीहाट: थाना क्षेत्र के बगडहरा पंचायत के किसानों ने रविवार को एक व्यवसायी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार शोरलंघा निवासी मंजूर आलम पिता अनामुल शेरलंघा मोड़ पर अनाज की खरीद-बिक्री का काम करता है. उसने बगडहरा गांव के मो लायक पिता अब्दुल अजीज से एक सौ क्विंटल मक्का जून माह […]
जोकीहाट: थाना क्षेत्र के बगडहरा पंचायत के किसानों ने रविवार को एक व्यवसायी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार शोरलंघा निवासी मंजूर आलम पिता अनामुल शेरलंघा मोड़ पर अनाज की खरीद-बिक्री का काम करता है. उसने बगडहरा गांव के मो लायक पिता अब्दुल अजीज से एक सौ क्विंटल मक्का जून माह में लिया था.
उसने किसान लायक को कहा कि मक्का बेच कर दस दिन के भीतर रुपये पहुंचा दिया जायेगा. जब महीनों बीत गये तो वह रुपया देने में आज-कल करने लगा. इसको लेकर उन्होंने किसान लायक को एक एकरारनामा भी बना कर दिया था.
तंग आ कर लायक ने अपने परिजनों के सहयोग से व्यवसायी मंजूर को पकड़ कर रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया. यह सुन कर बगडहरा गांव की संजीदा और बेचन भी थाना पहुंच कर बताया कि उनका भी मक्का लेकर रुपये नहीं दे रहा है. इस पर किसानों का डेढ़ लाख रुपये से अधिक का देनदारी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने किसानों के आवेदन पर व्यवसायी मंजूर पर थाना कांड संख्या 333/17 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.