आज गंगा स्नान कर खाएंगे कद्दू-भात

महापर्व . लोक आस्था के चार दिवसीय पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक छठ महापर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गये हैं. घाटों की सफाई की जा रही है. अररिया : सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जिले में उल्लास का माहौल है. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व मंगलवार को नहाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 5:29 AM

महापर्व . लोक आस्था के चार दिवसीय पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक

छठ महापर्व को लेकर लोग तैयारी में जुट गये हैं. घाटों की सफाई की जा रही है.
अररिया : सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर जिले में उल्लास का माहौल है. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ आरंभ होगा. बुधवार को खरना होगा. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. उगते सूर्य को अर्घ्य दिये जाने के साथ शुक्रवार को महापर्व का समापन होगा. कार्तिक माह के षष्ठी को मनाये जाने वाले इस पर्व की तैयारियां आरंभ हो चुकी है. मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित जलाशयों की सफाई आरंभ हो चुकी है.
जिले में सार्वजनिक रूप से छठ घाटों के सफाई की परंपरा रही है. ऐसे में लोग मिल-जुल कर घाट की सफाई में जुट गये हैं. घाटों की सफाई के बाद इसके सजावट का सिलसिला आरंभ होगा, जो भगवान सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य दिये जाने तक जारी रहेगा.
नहाय-खाय के साथ आज से आरंभ होगा महापर्व : छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इसमें छठ व्रती अपने घरों की अच्छी तरह सफाई करते हैं. सुबह नदी, तालाब सहित अन्य जलस्रोतों में स्नान कर इसकी शुरुआत होगी. नहाय खाय के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. व्रती के घर अरवा चावल और शुद्ध घी में चने की दाल और लौकी की सब्जी बनती है. सब्जी में सेंधा नमक का उपयोग किया जाता है. खाना बनाने के दौरान साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है. खाना तैयार होने के बाद गणेश जी और भगवान भास्कर को भोग अर्पित कर व्रती महिला व पुरुष इसका सेवन करते हैं. घर के अन्य सदस्य भी खाने में इसी का उपयोग करते हैं. व्रत रखने वाले बिस्तर की जगह जमीन पर सोते हैं. इस दौरान तामसी भोजन से परहेज किया जाता है. पूजा के सामान को जूठे व गंदे हाथों से छूने से परहेज रखना जरूरी होता है. इसके अगले मंगलवार को खरना होगा.
छठ की खरीदारी से बढ़ी बाजारों की रौनक : अररिया. सोमवार से ही छठ महापर्व की तैयारी का सिलसिला जिले में जोर पकड़ चुका है. छठ पूजन और इस दौरान प्रयोग में आने वाले फल, साग, सब्जी, दौरा, सूप सहित अन्य चीजों की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोगों के बाजार पहुंचने से बाजारों की रौनक काफी बढ़ गयी है. छठ को लेकर बाजारों में कई अस्थायी दुकान लगाये गये हैं. जिन दुकानों पर खास तौर पर छठ से जुड़े सामान ही बेचे जा रहे हैं. फल, साग-सब्जी की मांग में अचानक आये तेजी का असर इसके दामों पर दिखने लगा है.
जरूरी सामान कीमत
नारियल 30 से 50 रुपये पीस
पानी फल 80 से 100 रुपये किलो
चंपा केला 500 से 600 रुपये प्रति घौद
कुरकुटिया केला 350 से 400 रुपये प्रति घौद
गन्ना 20 से 30 रुपये प्रति पीस
सेब 100 से 160 रुपये प्रति किलो
अनार 120 से 160 रुपये प्रति किलो
बांस की टोकरी 200 से 300 रुपये प्रति पीस
बांस का सूप 100 से 150 रुपये प्रति पीस
पित्तल के सूप 400 से 500 रुपये प्रति पीस

Next Article

Exit mobile version