जायजा लेने पहुंचे अधिकारी
सात निश्चय . योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार गंभीरप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
सात निश्चय . योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार गंभीर
सात निश्चय के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में अिधकारियों का दल अररिया पहुंचा है.
अररिया : राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय के तहत लागू की गयी योजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर सरकार काफी गंभीर दिख रही है. योजनाओं की मॉनीटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी क्रम में निश्चय योजनाओं के हालात का जायजा लेने पटना से अधिकारी जिला पहुंचे हैं.
पुष्टि करते हुए अपर समाहर्ता सह डीडीसी अमोद कुमार शरण ने बताया कि बिहार विकास मिशन के उप निदेशक अरूण कुमार ठाकुर सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जिला पहुंचे हैं. बताया गया कि वे गली-नाली पक्कीकरण, घर घर नल का जल, हर घर बिजली व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनाओं को लेकर स्थल निरीक्षण कर रहे हैं.
अपर समाहर्ता के मुताबिक योजनाओं के क्रियान्वयन के बाबत जिला द्वारा संबंधित पोर्टल पर अपलोड की गयी जानकारी व राज्य सरकार के संबंधित विभाग के पास पूर्व से उपलब्ध जानकारी में कुछ विसंगति मिलने के कारण ही पटना से आये अधिकारी स्थल निरीक्षण कर रहे हैं. बताया गया कि उनके साथ बिजली व पीएचडी सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी हैं.