पहला अर्घ आज, शहर के 75 घाटों पर लाइट टावर
महापर्व . खाया खरना का प्रसाद, तैयारी पूरी डीएम, एसपी, इओ, मुख्य पार्षद ने लिया तैयारियों का जायजा परमान नदी के त्रिशुलिया घाट से मरना टोला घाट तक नदी में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा अररिया : अररिया शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरण में है. लोग घर से घाट […]
महापर्व . खाया खरना का प्रसाद, तैयारी पूरी
डीएम, एसपी, इओ, मुख्य पार्षद ने लिया तैयारियों का जायजा
परमान नदी के त्रिशुलिया घाट से मरना टोला घाट तक नदी में बैरिकेडिंग का कार्य पूरा
अररिया : अररिया शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ घाटों की तैयारी अंतिम चरण में है. लोग घर से घाट तक जाने वाले मार्गों की सफाई को खास महत्व दे रहे हैं. पवित्रता को लेकर लोग सजग हैं. अररिया नप क्षेत्र के अररिया आरएस, नहर व परमान नदी छठ घाटों की सफाई के बाद अब नप प्रशासन घाटों के संपर्क पथों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने में लगे हुए हैं. छिड़काव का काम गुरुवार को भी जारी रहेगा. परमान नदी छठ घाट पर सुरक्षा को ले नप प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाया गया है. यह बैरिकेडिंग पानी के गहराई को देखते हुए लगाया गया है.
नप प्रशासन इन घाटों पर कुशल तैराक के अलावा मोटर बोट उपलब्ध कराने के लिए भी जिला प्रशासन को लिख चुका है. छठ घाटों के अंतिम तैयारियों के निरीक्षण के क्रम में मुख्य पार्षद, इओ परमान नदी तट पर पहुंचे. यहां इन्होंने हरियाली मार्केट होकर गुजरने वाले पथ पर कनात लगाने का कार्य पूरा कराया.
रोशनी को ले लगाये गये लाइट टावर
कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि छठ घोटों पर चेजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पथ प्रकाश के लिए अररिया आरएस के सभी छठ घाटों को मिलाकर 75 लाइट टावर लगाये गये हैं. अररिया एबीसी नहर व परमान नदी के छठ घाटों पर 60 लाइट टावर लगाये गये हैं.
जम कर हुई खरीदारी: महापर्व छठ की तैयारी को ले लोगों ने बुधवार को जम कर खरीदारी की.
प्रभात अपील
छठ घाटों पर पटाखा नहीं छोड़े
बच्चों को पानी में जाने नहीं दें
प्रशासन के कामों में सहयोग करें
भीड़-भाड़ में बच्चों के हाथ पकड़ कर साथ चलें
किसी तरह की अज्ञात वस्तु देखे जाने पर इसकी सूचना पुलिस को दें
वाहनों के प्रयोग जरूरत होने पर करें, जिससे यातायात में सुविधा हो
नियंत्रण कक्ष- 06453222309
डीएम- 9431828200
एसपी- 9431800002
एसडीपीओ अररिया- 9431800045
डीएसपी फारबिसगंज- 9431800044
एसडीओ अररिया- 9473191367
एसडीओ फारबिसगंज- 9470885335
अग्निशमन कार्यालय- 8409465762
नगर थाना अररिया- 9431822599
आदर्श थाना फारबिसगंज- 9431822595
रानीगंज थाना- 9431822592
कुर्साकांटा थाना-9431822593
पलासी थाना- 9431822596
भरगामा थाना- 9431822591
जोकीहाट थाना-9431822598
नरपतगंज थाना-9431822590
जोगबनी थाना-9431822594