घर का ताला तोड़ कर चोरी
अररिया : शहर के शास्त्रीनगर वार्ड संख्या में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार के अहले सुबह गृहस्वामी सपरिवार घर बंद कर सुबह का अर्घ्य दान देखने छठ घाट गये थे. इसी बीच अपराधी घर का ताला तोड़कर मोबाइल, कपड़े व नगदी ले गये. इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी भोला राय ने […]
अररिया : शहर के शास्त्रीनगर वार्ड संख्या में अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार के अहले सुबह गृहस्वामी सपरिवार घर बंद कर सुबह का अर्घ्य दान देखने छठ घाट गये थे. इसी बीच अपराधी घर का ताला तोड़कर मोबाइल, कपड़े व नगदी ले गये. इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी भोला राय ने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया. पुलिस छानबीन में जुट गयी है. लगभग 25 हजार नगदी चोरी की बात गृहस्वामी द्वारा बतायी गयी.