छह पुल बने,रानी पुल अधर में लटका
अररिया : बात भले ही बुलेट ट्रेन चलाने की चल रही हो लेकिन जिला मुख्यालय से सीमावर्ती प्रखंड सिकटी को जोड़ने वाली एबीएम पथ आज भी अपनी बेबसी पर आंसू बहाता दिख रहा है. पहले तो 13 वर्षों तक सिर्फ इस बात को लेकर पेंच फंसा रहा कि सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा […]
अररिया : बात भले ही बुलेट ट्रेन चलाने की चल रही हो लेकिन जिला मुख्यालय से सीमावर्ती प्रखंड सिकटी को जोड़ने वाली एबीएम पथ आज भी अपनी बेबसी पर आंसू बहाता दिख रहा है. पहले तो 13 वर्षों तक सिर्फ इस बात को लेकर पेंच फंसा रहा कि सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग करायेगा या फिर आरडब्लूडी. हालांकि 13 वर्षों बाद ही सही यह फैसला तो आ गया कि अब इस सड़क का निर्माण आरडब्लूडी ही करायेगा. इस बात का खुलासा खुद आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता मो खलीकुज्जमा ने किया.
उन्होंने बताया कि उन्हें 25 अगस्त 2017 को आरसीडी द्वारा एबीएम सिकटी पथ के सभी दायित्व रहित प्रमाण पत्र सौंप दिये गये हैं. लेकिन पेंच फिर जाकर रानी पुल पर फंसता दिख रहा है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार, आरसीडी से उन्होंने अभी तक उस पुल का हैंड ओवर नहीं लिया है. सड़क के निर्माण का मामला फिर जाकर यही फंसती दिख रहा है. एबीएम सिकटी पथ पर बैरगाछी चौक से लेकर बीड़ी भोजपुर तक 16 करोड़ 78 लाख 96 हजार 711 रुपये के प्राक्कलन से छह पुलों का निर्माण हुआ है. लेकिन रानी पुल के निर्माण में फंसे पेंच के कारण इस सड़क का संपर्क आज भी जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है.
हालांकि जिले में 12 अगस्त को आयी बाढ़ ने ऐसी तबाही मचायी कि बने पुलों के एप्रोच पथ बह गये. कई स्थानों पर सड़क भी टूट गया. हालांकि आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता यह कह रहे हैं कि इस पथ के निर्माण को लेकर सर्वे रिपोर्ट विभाग को सौंपी गयी है.