जिले के सभी इंटर कॉलेज व प्लस टू स्कूलों से ली जा रही है जानकारी
Advertisement
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा अब होम सेंटर पर नहीं होगी
जिले के सभी इंटर कॉलेज व प्लस टू स्कूलों से ली जा रही है जानकारी प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के लिए विज्ञान शिक्षक व प्रयोगशाला अनिवार्य अररिया : इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा अब होम सेंटर में नहीं होगी. प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र अब उस विद्यालय में या इंटर कॉलेजों में होगी, जहां विज्ञान शिक्षक होंगे तथा […]
प्रायोगिक परीक्षा केंद्र के लिए विज्ञान शिक्षक व प्रयोगशाला अनिवार्य
अररिया : इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा अब होम सेंटर में नहीं होगी. प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र अब उस विद्यालय में या इंटर कॉलेजों में होगी, जहां विज्ञान शिक्षक होंगे तथा प्रयोगशाला रहेगा. जिले में किन-किन इंटर कॉलेज या प्लस टू विद्यालय में विज्ञान शिक्षक सहित प्रयोगशाला उपलब्ध है, इसकी जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा ली जा रही है. इसकी सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जायेगी, जहां से प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र निर्धारित किया जायेगा. डीइओ ने इस आशय की जानकारी देने के लिए सभी इंटर कॉलेज सहित प्लस टू स्कूलों के प्रधानों को पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है.
उन्होंने इसकी जानकारी बीइओ के माध्यम से भी प्राप्त करेंगे, ताकि यह मिलान किया जायेगा कि विद्यालयों के प्रधानों द्वारा सही जानकारी दी है कि नहीं. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2018 में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी है. इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार कुछ पैटर्न बदले जायेंगे. प्रायोगिक परीक्षा अब होम सेंटर में नहीं होगा. उसी विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र बनाया जायेगा, जिस विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के साथ-साथ प्रयोगशाला भी उपलब्ध होगा. यह भी जानकारी जुटायी जा रही है कि उपलब्ध प्रयोगशाला में कितने छात्र-छात्राओं के बैठने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी जानकारी से संबंधित प्रतिवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement