एक माह के अंदर 18 पंचायतें होंगी खुले में शौचमुक्त
अररिया : स्वच्छ भारत व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिले में ग्रामीण शौचालय निर्माण की स्थिति बेहद खराब चल रही है. जिले भर में केवल नौ हजार ग्रामीण शौचालय निर्माण की सूचना है. हद तो यह है कि तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक जिले का केवल एक पंचायत रामपुर कोदरकट्टी ही ओडीएफ का […]
अररिया : स्वच्छ भारत व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिले में ग्रामीण शौचालय निर्माण की स्थिति बेहद खराब चल रही है. जिले भर में केवल नौ हजार ग्रामीण शौचालय निर्माण की सूचना है. हद तो यह है कि तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक जिले का केवल एक पंचायत रामपुर कोदरकट्टी ही ओडीएफ का दर्जा पा सका है.
ऐसी स्थिति से उबरने के लिए जिला प्रशासन ने शौचालय निर्माण की गति बढ़ाने के लिए नयी रणनीति बनायी है. ऐसा खुलासा गुरुवार को डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में हुआ.
दी गयी जानकारी के अनुसार जिले आत्मन कक्ष में हुई बैठक में शौचालय निर्माण की प्रगति के साथ साथ ओडीएफ वार्ड में लाभुकों के भुगतान में हो रहे विलंब की भी समीक्षा की गयी.
बैठक के बाद जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में ग्रामीण शौचालय निर्माण लक्ष्य से बहुत पीछे है. 218 पंचायतों में कुल 2992 वार्ड हैं. पर अब तक केवल 139 वार्ड को ही खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ किया जा सका है.
बताया गया कि गुरुवार की बैठक में डीएम के निर्देश पर जिले के अलग-अलग प्रखंडों के कुल 18 पंचायतों को नवंबर माह के अंत तक ओडीएफ करने का निर्णय लिया गया है. चयनित पंचायतों में अररिया प्रखंड का कमलदाहा सहित तीन के अलावा भरगामा का एक, फारबिसगंज का दो, जोकीहाट का तीन पंचायत शामिल हैं, जबकि कुर्साकांटा के दो, नरपतगंज के एक, पलासी का पांच, रानीगंज का एक व सिकटी के दो पंचायतों का भी चयन किया गया.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि चयनित पंचायतों में शौचालय निर्माण की मॉनीटरिंग की भी ठोस रणनीति बनायी गयी है. बीडीओ सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ पंचायत में कार्यरत पीआरएस, विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि तो अनुश्रवण करेंगे ही. साथ ही जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों को भी पंचायत आवंटित किया जायेगा, ताकि प्रति दिन सुबह व शाम वे पंचायत जाकर प्रगति का जायजा लें.
बताया गया कि जिलाधिकारी खुद प्रति दिन शाम की प्रगति की समीक्षा करेंगे. डीपीआरओ श्री मिश्रा ने बताया कि चयनित पंचायतों में शौचालय निर्माण को गति देने के लिए जिला स्तर पर वार रूम की स्थापना की जायेगी, ताकि समस्या को बढ़ने से पहले निबटाया जा सके. वहीं फंड फ्लो को भी नियमित करने का निर्णय लिया गया, ताकि ओडीएफ होते ही वार्ड के लाभुकों को बिना विलंब प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो सके.
बैठक में डीआरडीए निदेशक विद्यानंद सिंह, डीसीएलआर मो कलीमुद्दीन, जिला योजना पदाधिकारी पीके झा के अलावा मनोज कुमार, विजय चंद्रा, डा खुर्शीद आलम सहित अन्य सभी बीडीओ व जिला समन्वयक रोहन सिंह आदि उपस्थित थे.
लक्षित पंचायत
प्रखंड पंचायत
अररिया कमलदाहा, गैड़ा, बनगामा
भरगामा सिरसिया हनुमानगंज
फारबिसगंज रमै, हरिपुर
जोकीहाट बारा इस्तमरार, बागनगर, मटियारी
कुर्साकांटा कमलदाहा, कुर्साकांटा
नरपतगंज बेला
पलासी नकटा खुर्द, कुजरी, बरदबट्टा, मजलिसपुर, डेहटी दक्षिण
रानीगंज हसनपुर
सिकटी बेंगा, डेढुआ