108 लीटर शराब की गयी नष्ट

जब्त शराब की नष्ट

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 8:48 PM

-21- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने 02 माह पूर्व अक्तूबर महीने में पटना से यात्री बस में महादेव चौक पर 12 कार्टून में 108 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसमें नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ अमित कुमार ने उत्पाद कार्यालय परिसर में शराब नष्ट की. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पटना बस से बरामद 108 लीटर विदेशी शराब का रविवार को हड़ियाबाड़ा स्थित जिला उत्पाद कार्यालय के परिसर में विनिष्टीकरण करायी गयी. इस मौके पर उत्पाद पुलिस सहित नगर थाना के चौकीदार में शामिल हरिलाल ततमा, सुरेंद्र ततमा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version