सजग रहें, ताकि बच्चे न पड़े बीमार

कार्यक्रम . सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत डीएम पंकज दीक्षित,सिविल सर्जन डॉ परशुराम प्रसाद ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कर कार्यक्रम का शुरुआत की. इस दौरान लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की गयी. दिघकबैंक : मंगलवार को प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 6:07 AM

कार्यक्रम . सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत डीएम पंकज दीक्षित,सिविल सर्जन डॉ परशुराम प्रसाद ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कर कार्यक्रम का शुरुआत की. इस दौरान लोगों से साफ-सफाई रखने की अपील की गयी.
दिघकबैंक : मंगलवार को प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत में आयोजित मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने फीता काट कर किया. मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत डीएम पंकज दीक्षित,सिविल सर्जन डॉ परशुराम प्रसाद ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर कर कार्यक्रम का शुरुआत की. लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि इस टीकाकरण कार्य मे हर व्यक्ति सहयोग करें.ताकि बच्चों को कई जानलेवा बीमारी से बचा पाएंगे.उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि हर घर मे शौचालय का निर्माण कर उसका इस्तेमाल करें.खुले में शौच करने से बीमारियों घर आती है.
इस लिए शौचालय का निर्माण अवश्य करवाये.इस अवसर पर सीओ राकेश कुमार,स्वस्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार,डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अमृत कुमार राव,मोनिटर सोशील कुमार,यूनिसेफ एसएमसी ऐजाज अफजल,बीएमसी प्रणव मिश्रा, बीएचएम यशवंत कुमार,बीसीएम अमृत सागर,एलएस आशा कुमारी,रंजू झा,डॉ जियाबुल रहमान,केयर प्रबंधक मदन कुमार सिंह,ठाकुरगंज से आई एएनएम शारदा रॉय, रीना विश्वास, सीमा कुमारी,पायल मिश्रा, जिला पार्षद मो इस्लाम, मुखिया कैलाश पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version