125 बोतल नेपाली शराब जब्त
फारबिसगंज : फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार संध्या गश्ती के दौरान शहर के काली मेला रोड के समीप छापामारी करते हुए 125 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के सोनापुर वार्ड संख्या 12 निवासी मो अब्दुल पिता मो शहामत, मो आजाद पिता मो इस्लाम, मो सदरूल पिता मो कलाम शामिल हैं.
मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने बताया कि मंगलवार कि देर शाम गश्ती के दौरान अनि एलबी प्रजापति व सअनि आशनारायण सिंह द्वारा काली मेला रोड पर एक बाइक को तलाशी के लिए रोका गया. बाइक संख्या बीआर 38-6815 की जांच में 125 बोतल नेपाली शराब बरामद किये गये. इस पर बाइक को जब्त करते हुए बाइक सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया. इधर बथनाहा थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को थानाक्षेत्र के भंगही महादलित टोला से शराब के नशा में उत्पात मचाते एक शराबी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराबी को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. जांच में शराब पीये होने की पुष्टी होने पर शराबी मदन मुर्मू पिता कान्हु मुर्मू भंगही महादलित टोला वार्ड संख्या 11 निवासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराबी पकड़ाया
जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने एनएच 327 ई पर भट्ठा चौक के समीप मंगलवार की शाम एक शराबी को शराब की नशे में हंगामा करते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक राजेश साह पिता जगरनाथ साह गिरदा पंचायत के दर्शना गांव का निवासी है. शराबी युवक राजेश साह का रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चिकित्सीय जांच कराया गया. चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
देसी शराब बरामद
जोकीहाट : जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार को चकई निवासी राधा देवी के घर छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चकई गांव में राधा देवी शराब का कारोबार करती है. इसी आधार पर पुलिस ने बुधवार को राधा देवी के घर छापेमारी कर पांच लीटर देशी शराब बरामद किया. गृहस्वामी पुलिस को देखते ही फरार हो गया. इस मामले को लेकर जोकीहाट पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है.
दो शराबी गिरफ्तार
अररिया : नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान कुसियार गांव आदिवासी टोला से दो शराबियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये कुसियार गांव निवासी मुन्ना सिंह पिता अरविंद सिंह व फकीर ऋषिदेव पिता विशुनदेव ऋषिदेव को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों के शराब पीये होने की पुष्टि की. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नगर थाना पुलिस ने न्यायालय में उपस्थापित किया गया.
जहां से न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी में शामिल एसआइ हरेंद्र सिंह ने बताया कि उच्च पदाधिकारी के आदेश पर कुसियारगांव आदिवासी टोला में शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापामारी करने गये थे. जहां दोनों नशे की हालत में गिरफ्तार किये गये.