स्वास्थ्य मंत्री नहीं पहुंचे सदर अस्पताल
दुल्हन की तरह सजाया गया था सदर अस्पताल को मरीजों का हर संभव रखा जा रहा था ख्याल सभी बेडों पर बिछायी गयी थी चादर मंत्री के नहीं आने की सूचना के बाद सभी बेड से हटा लिया गया चादर अररिया : स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को अररिया आये पर सदर अस्पताल नहीं पहुंचे. हालांकि औचक […]
दुल्हन की तरह सजाया गया था सदर अस्पताल को
मरीजों का हर संभव रखा जा रहा था ख्याल
सभी बेडों पर बिछायी गयी थी चादर
मंत्री के नहीं आने की सूचना के बाद सभी बेड से हटा लिया गया चादर
अररिया : स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को अररिया आये पर सदर अस्पताल नहीं पहुंचे. हालांकि औचक निरीक्षण की संभावना पर सदर अस्पताल को दुल्हन की तरह सजा रखा था. चिकित्सक व कर्मी भी अपने-अपने निर्धारित समय से पूर्व शनिवार को सदर अस्पताल पहुंच गये थे. सदर अस्पताल में आये मरीजों का हर संभव ख्याल रखा जा रहा था. सदर अस्पताल के सभी वार्ड के बेड पर भी चादरें भी बिछायी गयी थीं. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री अररिया आरएस में स्कूल का शिलान्यास करने के बाद फारबिसगंज के लिए प्रस्थान कर गये.
लालू प्रसाद के पुत्र ने किया स्वास्थ्य सेवा को बदहाल : मंगल पांडे