बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को सरकार प्रतिबद्ध
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को अररिया व फारबिसगंज में एएनएम व जीएनएम व पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान के भवन का शिलान्यास किया.इस पर 35 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे. अररिया : शनिवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अररिया व फारबिसगंज में 35 करोड़ से अधिक की […]
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को अररिया व फारबिसगंज में एएनएम व जीएनएम व पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान के भवन का शिलान्यास किया.इस पर 35 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे.
अररिया : शनिवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अररिया व फारबिसगंज में 35 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले एएनएम, जीएनम व पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का कार्यारंभ किया. वहीं नरपतगंज व भरगामा प्रखंडों में लगभग साढ़े छह करोड़ से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया.
अररिया नप क्षेत्र के अररिया आरएस में जेएनवी के निकट बनने वाले एएनएम, जीएनएम व पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का नारियल फोड़ कर कार्यारंभ करने के बाद मीडिया कर्मियों व आमजनों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. जिला व सदर अस्पताल में विशेष रूप से महिला चिकित्सकों की कमी के बाद पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में ही महिला चिकित्सकों की कमी है. पर बिहार सरकार इस कमी को दूर करने के उपायों में लगी है. जल्द ही डॉक्टरों की कमी की समस्या दूर हो जायेगी. प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री श्री पांडे ने कहा कि अररिया प्रशिक्षण केंद्र भवन के निर्माण पर 29 करोड़ 68 लाख, जबकि फारबिसगंज केंद्र भवन के निर्माण पर पांच करोड़ 46 लाख की राशि खर्च होगी. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज के निर्माण पर दो करोड़ 64 लाख व भरगामा केंद्र निर्माण पर तीन करोड़ 92 लाख की राशि खर्च हुई है. चारों निर्माण योजनाओं की कुल लागत 42.5 करोड़ है. इस अवसर पर भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल, मंचन केसरी, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव, जनार्दन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत व अन्य उपस्थित थे.