आवास योजना में केवल नौ हजार लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

वार्षिक लक्ष्य है 29 हजार, हुआ 21 हजार का निबंधन अररिया : आंकड़े बताते हैं कि जिले में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्थिति अच्छी नहीं हैं. हालांकि निर्धारित लक्ष्य केवल 29 हजार के करीब है. 23 नवंबर तक केवल नौ हजार से कुछ अधिक लाभुकों को ही प्रथम किस्त की राशि दी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:13 AM

वार्षिक लक्ष्य है 29 हजार, हुआ 21 हजार का निबंधन

अररिया : आंकड़े बताते हैं कि जिले में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्थिति अच्छी नहीं हैं. हालांकि निर्धारित लक्ष्य केवल 29 हजार के करीब है. 23 नवंबर तक केवल नौ हजार से कुछ अधिक लाभुकों को ही प्रथम किस्त की राशि दी जा सकी है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष के 28 हजार 677 निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सभी नौ प्रखंडों में कुल मिला कर अब तक 21 हजार 241 लाभुकों का निबंधन तो हुआ है.
पर 18 हजार 193 लाभुकों का ही जियो टैगिंग हो पाया है. 17 हजार 575 लाभुकों का आवास स्वीकृत भी हो चुका है.पर दिक्कत लाभुकों को दी जाने वाली प्रथम किस्त की राशि को लेकर दिख रही है. आंकड़ों के मुताबिक प्रथम किस्त केवल नौ हजार 27 लाभुकों के खातों में भेजी जा सकी है. दूसरी किस्त तो केवल 157 लाभुकों को ही दिया गया है. जानकार कहते हैं कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. वरना ये संख्या इतनी कम नहीं होती. स्वीकृति के बाद भी लाभुकों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता.
आवास योजना की स्थिति
प्रखंड लक्ष्य स्वीकृति प्रथम किस्त
अररिया 4377 2946 1486
भरगामा 2467 1475 878
फारबिसगंज 4041 2403 1566
जोकीहाट 3681 2508 1261
प्रखंड लक्ष्य स्वीकृति प्रथम किस्त
कुर्साकांटा 1016 575 265
नरपतगंज 3326 1728 1120
पलासी 2091 1418 602
रानीगंज 6344 3818 1392
सिकटी 1334 704 457

Next Article

Exit mobile version