आवास योजना से वंचित लाभुकों का जुड़ेगा सूची में नाम, िमलेगी राशि

आवास योजना से वंचित लाभुकों का जुड़ेगा सूची में नाम, िमलेगी राशि आवास योजना से वंचित लाभुकों के लिए अच्छी खबर, क्योंकि तीसरे फेज की सूची को ही मानी जा रही थी अंतिम सूची नगर विकास विभाग ने कहा वार्डों में वंचित परिवारों की तैयार करें सूची पहले फेज में 215, दूसरे फेज में 1698, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:14 AM

आवास योजना से वंचित लाभुकों का जुड़ेगा सूची में नाम, िमलेगी राशि

आवास योजना से वंचित लाभुकों के लिए अच्छी खबर, क्योंकि तीसरे फेज की सूची को ही मानी जा रही थी अंतिम सूची
नगर विकास विभाग ने कहा वार्डों में वंचित परिवारों की तैयार करें सूची
पहले फेज में 215, दूसरे फेज में 1698, तीसरे फेज में 2596 लाभुकों का हो चुका है चयन
अररिया : हाउस फॉर आल योजना के वंचित लाभुकों के अच्छी खबर है. अब नगर विकास विभाग ने ताजा पत्र जारी करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों से चौथे फेज के लिए वंचित लाभार्थियों की सूची की मांग की है, जबकि इससे पहले तीसरे फेज की सूची की मांग के समय यह निर्देशित किया गया था कि इस सूची में ज्यादा से ज्यादा लाभुकों का चयन करें.
क्योंकि यह एचएफए योजना की अंतिम सूची होगी. इस सूची में चयनित लाभुकों को प्रतीक्षा सूची के तर्ज पर विभिन्न वित्तीय वर्षों में आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके बाद नप द्वारा प्रचार अभियान चलाकर नप क्षेत्र के 3519 लाभुकों की चयनित सूची को नप बोर्ड से अनुमोदन के उपरांत नगर विकास विभाग को भेजा गया था. नगर विकास विभाग ने सितंबर माह में इनमें से 2596 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान कर सूची को नगर परिषद भेज दिया था. इसके बाद भी वंचित परिवारों को नप कार्यालय व पार्षद सिर्फ यह दिलासा दे रहे थे कि उनको भी आवास योजना का लाभ प्राप्त होगा. लेकिन यह सारी बातें हवा-हवाई ही थीं.
अब नगर विकास विभाग के ताजा निर्देश के बाद वंचित लाभुकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए लाभुकों को तीन किस्तों में दो लाख रुपये प्राप्त होते हैं.

Next Article

Exit mobile version