सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा जख्मी
एनएच 57 के दीया होटल के समीप हुई घटना मृतक कुसियारगांव का था निवासी अररिया : शुक्रवार की मध्य रात एनएच 57 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी अनुसार कुसियारगांव […]
एनएच 57 के दीया होटल के समीप हुई घटना
मृतक कुसियारगांव का था निवासी
अररिया : शुक्रवार की मध्य रात एनएच 57 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में एक युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी अनुसार कुसियारगांव निवासी रूपक कुमार सिंह अपनी बाइक नंबर बीआर 38 जेड-1281 से कहीं बरात जाने रात के लगभग 11 बजे घर से निकला था. बाइक पर एक और रिश्तेदार रानीगंज थाना क्षेत्र के मधुलता गांव निवासी गोविंद विश्वास भी था.
जब बाइक शहर के महादेव चौक के दिया होटल के समीप पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. इससे बाइक चला रहे रूपक कुमार विश्वास की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गोविंद विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने रूपक कुमार विश्वास को मृत घोषित कर दिया. जख्मी गोविंद विश्वास को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.