ट्रक व बस भिड़े कई यात्री गंभीर
अररिया/फारबिसगंज : फारबिसगंज. रानीगंज मार्ग एसएच 77 के लुटिया पुल के समीप शनिवार को यात्री बस एवं ट्रक की आमने सामने की टक्कर में बस पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि घटना के बाद बस एवं ट्रक के चालक, खलासी फरार हो गये. वहीं बस पर सवार घायल यात्री भी […]
अररिया/फारबिसगंज : फारबिसगंज. रानीगंज मार्ग एसएच 77 के लुटिया पुल के समीप शनिवार को यात्री बस एवं ट्रक की आमने सामने की टक्कर में बस पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.
हालांकि घटना के बाद बस एवं ट्रक के चालक, खलासी फरार हो गये. वहीं बस पर सवार घायल यात्री भी बिना समय गंवाये घटना स्थल से चुपके से निकल गये. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि ट्रक संख्या बीआर 50 जी 6535 रानीगंज की तरफ से आ रही थी जबकि यात्री बस फारबिसगंज से रानीगंज की तरफ जा रहा था.
दोनों वाहनों का लुटिया पुल के समीप आमने- सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में यात्री बस के सामने का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व जांच में जुट गयी.