गिरफ्तार आरोपी को एसएसबी ने किया बथनाहा पुलिस के हवाले
जोगबनी : एसएसबी की स्पेशल टीम ने जोगबनी केंप प्रभारी संजीत समझदार के नेतृत्व में बुधवार को भदेशर के निकट एक व्यक्ति को 49,450 रुपये के जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जोगबनी केंप प्रभारी संजीत समझदार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट की खेप नेपाल से भारत ले जायी जा रही है.
इसके बाद हमारी स्पेशल टीम ने भदेशर के पास जाली नोट लेकर जा रहे रामचंद्र यादव पिता सुखी यादव ग्राम धमाटोली, जाले, दरभंगा निवासी को जाली नोटो के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2000 रुपये के 9 नोट, 500 के 29, 100 के 1 तथा 50 के 337 नोट बरामद किये गये हैं. संजीत समझदार ने बताया की यह नोट तो सिर्फ ट्रायल के लिए ले जाये जा रहे थे.
ना जाने और कितने ही नकली भारतीय मुद्रा को नेपाल के रास्ते भारत लाने की जुगाड़ तस्कर कर रहे हैं. एसएसबी ने पकड़े गये व्यक्ति को अग्रेतर कार्रवाई के लिये बथनाहा पुलिस को सौंप दिया. इधर नये नोट के प्रचलन के बाद 2000 नोट के जाली मिलने के यह दूसरा मामला है.