बरात से लौट रहे वाहन चालक के साथ लूटपाट

सात सौ नकद व मोबाइल की लूट, बरातियों के साथ मारपीट हड़ियाबारा चौक से उत्तर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम अररिया : रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने जलालगढ़ से फारबिसगंज वापस लौट रहे बरात में शामिल लोगों को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया. घटना अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबारा चौक से उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 4:35 AM

सात सौ नकद व मोबाइल की लूट, बरातियों के साथ मारपीट

हड़ियाबारा चौक से उत्तर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अररिया : रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने जलालगढ़ से फारबिसगंज वापस लौट रहे बरात में शामिल लोगों को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया. घटना अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबारा चौक से उत्तर नहर पुल समीप की बतायी जाती है. अपराधियों ने एक वाहन चालक फारबिसगंज निवासी अशोक सिंह से 700 रुपये एक मोबाइल छीन लिया, जबकि धीरेंद्र मंडल से कुछ नकदी छीन लिया. अपराधियों ने वाहन पर सवार बरातियों के साथ मारपीट भी की. सूचना पर अररिया आरएस ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली. फिर पीड़ित वाहन लेकर फारबिसगंज चले गये.
चालक अशोक सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नहर रास्ते से तीन-चार वाहन वापस फारबिसगंज लौट रहे थे. जब हड़ियाबारा नहर पुल से उत्तर कर सभी वाहन एनएच 57 पर आने लगे, तो आधा दर्जन अपराधी पुलिसिया अंदाज में वाहन रोकने का इशारा किया. वाहन रोकते ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर कहीं बोल्डर नहीं था. कुछ देर पहले ही टाइगर मोबाइल के साथ गश्ती से वहीं से लौटा था. सूचना पर पहुंच कर पीड़ितों से घटनाक्रम जाना.

Next Article

Exit mobile version