अररिया :बिहारकेअररियामें पलासी थाना क्षेत्र के पकरी पंचायत अंतर्गत गेरारी मुंडमाला गांव वार्ड नंबर दो में सोमवार को सास व बहू के झगड़े में सास ने आक्रोशित होकर अपने दो पोतों के साथ जहर खा लिया. इससे सास समेत दोनों पोते बेहोश हो गये. इसकी जानकारी होने पर आस-पास के लोग जुटे और तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद सास की स्थिति गंभीर बतायी.
अस्पताल में बच्चों का इलाज करा रहे राजकुमार मंडल, संजय कुमार मंडल, जालेश्वर मंडल आदि ने बताया कि जगदीश मंडल की पत्नी जानकी देवी को अपनी बहू अनीता देवी से झगड़ा हुआ. इससे आक्रोशित होकर महिला ने अपने आठ वर्षीय पोता अमन कुमार व पांच वर्षीय सागर कुमार के साथ जहर खा लिया. इससे तीनों बेहोश हो गये. चिकित्सकों ने तीनों पीड़ित का प्राथमिक उपचार के बाद जानकी देवी की स्थिति गंभीर बतायी है, जबकि उनके दोनों पोते की प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार आने की बात कही. चिकित्सकों के अनुसार इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है. परिजनों ने बताया है कि दोनों बच्चे के पिता मजदूरी के लिए बाहर गये हुए हैं.