साढ़े 11 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:40 PM

-4-प्रतिनिधि, नरपतगंज फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के कोशिकापुर बार्डर के समीप साढ़े 11 किलो गांजा जब्त किया. जहां तस्कर मौके से फरार हो गया. मालूम हो कि मंगलवार को गांजा तस्कर नेपाल से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी बीच फुलकाहा एसएसबी कैंप के बीओपी प्रभारी हरवंश लाल व फुलकाहा पुलिस ने मानिकपुर बार्डर के समीप साढ़े 11 किलो गांजा बरामद कर लिया. जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही तस्कर का पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ——– बिजली चोरी मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पंचायत में विद्युत विभाग ने छापामारी कर पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया. जिसके विरुद्ध कनीय अभियंता अरविंद कुमार ने कुर्साकांटा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लक्ष्मीपुर पंचायत के महेशखूंट वार्ड संख्या 07 बबलू कुमार यादव पिता स्व रघु यादव, बलराम यादव पिता सेवी लाल यादव, मनोज यादव पिता देवी लाल यादव, आरती लाल यादव पिता रेची लाल यादव व सुबोध यादव पिता स्व नागेश्वर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version