पंचायत समिति के बैठक में 11 एजेंडाें पर चर्चा

कई मद्दों पर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:34 PM

19-प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के नया सभा भवन के परिसर में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी तदोपरांत कुल 11 एजेंडाें में क्रमशः पीएम ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा योजना, अंचल कार्यालय के कार्यो, जनवितरण प्रणाली के कार्यो, बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग व बिजली विभाग के कार्यों की जहां समीक्षा करते हुए उक्त एजेंडा पर चर्चा की गयी. वहीं बीपीडीपी 2025- 26 के लिए योजनाओं के चयन पर भी चर्चा किया गया किया. बैठक के शुरू होते ही पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान सहित अन्य सदस्यों ने गत कई बैठकों में उपस्थित नहीं होने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी इस पर अपने सवाल रखा. जबकि कई पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया ने पीएम आवास ग्रामीण आवास पल्स योजना के सर्वे में नाम जोड़ने के नाम पर आवास सहायकों के द्वारा किये जा रहे मनमानी व जिन लाभुकों ने आवास पूर्ण कर लिया है. उसका अब तक आवास सहायकों के द्वारा जीओ टैक नहीं किये जाने का मामला उठाया. बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रखंड प्रमुख ने चर्चा करते हुए मौजूद पदाधिकारियों से विकास कार्यों को गति देने को कहा. प्रखंड उप प्रमुख ने धन्यवाद ज्ञापन कर बैठक की कार्यवाही का समापन की घोषण किया. मौके पर उप प्रमुख हसीब उर्र रहमान उर्फ हसीब खान, बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर सहित पंसस व मुखिया मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version