100 में जिले को मिला 45 अंक
शिक्षा विभाग ने निर्धारित सात मापदंडों पर जारी की रिपोर्ट पंकज झा अररिया : शिक्षा विभाग ने जिलों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के 38 जिलों की रैंकिंग जारी की है. इसमें अररिया 15वें स्थान पर है. विभाग ने सात अलग-अलग मापदंडों के आधार पर यह रैंकिंग तैयार किया है. सभी मापदंडों के महत्व […]
शिक्षा विभाग ने निर्धारित सात मापदंडों पर जारी की रिपोर्ट
पंकज झा
अररिया : शिक्षा विभाग ने जिलों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य के 38 जिलों की रैंकिंग जारी की है. इसमें अररिया 15वें स्थान पर है. विभाग ने सात अलग-अलग मापदंडों के आधार पर यह रैंकिंग तैयार किया है. सभी मापदंडों के महत्व के आधार पर इसके लिए नंबर निर्धारित किये गये थे.
रैंकिंग चार्ट में अररिया जिले को 15वां स्थान मिला है. जिले को निर्धारित सौ अंकों में कुल 45 अंक प्राप्त हुए हैं. सूची में बेगूसराय जिला 55 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर है. इसके अलावा पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, जमुई, खगड़िया शीर्ष पांच जिलों में शामिल हैं. इस मामले में अररिया ने राजधानी पटना को मामूली अंतर से पटकनी दी है. सूची में पटना का स्थान 16वां है, जबकि पूर्णिया 22वें स्थान पर है. सीमांचल में किशनगंज का प्रदर्शन अररिया से बेहतर है. सूची में उसे 11वां स्थान मिला है. जहानाबाद, शिवहर व सुपौल रैंकिंग में अंतिम तीन जिलों में शामिल हैं.
सात मापदंड के आधार पर जारी की गयी रिपोर्ट : विभाग द्वारा निर्धारित सात मापदंडों में मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन, सामाजिक जागरूकता जैसे शराब बंदी, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के कार्यक्रम में सहभागिता, जिला वार विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, छात्र उपस्थिति के आधार पर विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन को शामिल किया गया था. इसके अलावा भी तीन मापदंड विभाग द्वारा निर्धारित किये गये. इसमें छात्रों के आधार कार्ड और बैंक एकाउंट का प्रतिशत, छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने में जिले का प्रदर्शन शामिल है.
इसमें मैट्रिक परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन, जागरूकता कार्यक्रम व छात्र उपस्थिति के लिए 20 अंक निर्धारित किये गये थे. इसके अलावा एमडीएम के प्रदर्शन, आधार, बैंक एकाउंट व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदनों को मंजूरी दिये जाने को लेकर 10 अंक निर्धारित किये गये थे.
दिल में पक्का पुल का सपना लिये चचरी पुल से रोज नदी पार करते हैं टेढ़ागाछ व दिघलबैंक ग्रामीण