ई-कमान से मिलेगी होमगार्ड जवानों को ड्यूटी

ऑन लाइन ड्यूटी व भत्ता का होगा भुगतान अररिया : अब होमगार्ड जवानों को ड‍्यूटी के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके साथ ही भत्ता के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसकी तैयारी जिले में चल रही है. अब जवानों को ई-कमान दिया जायेगा. इसमें कहा ड्यूटी लगी है, कब से कब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 5:01 AM

ऑन लाइन ड्यूटी व भत्ता का होगा भुगतान

अररिया : अब होमगार्ड जवानों को ड‍्यूटी के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. इसके साथ ही भत्ता के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. इसकी तैयारी जिले में चल रही है. अब जवानों को ई-कमान दिया जायेगा. इसमें कहा ड्यूटी लगी है, कब से कब तक ड्यूटी लगी है. सभी लिखा हुआ मैसेज आयेगा. यह मैसेज हिंदी में जवानों के मोबाइल पर भेज दिया जायेगा. इसमें पूरी पारदर्शिता होगी. ड्यूटी के लिए खुशामद करने, संघीय नेताओं की परिक्रमा करने का दौरा समाप्त हो जायेगा. दरअसल होमगार्ड जवान ड्यूटी के लिए परेशान रहते थे. इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि इसको लेकर शिकायत होती थी कि ड्यूटी देने में भेदभाव किया जाता है. ई-कमान शुरू होने से वेतमान बीमारी स्वत: समाप्त हो जायेगी. इसको ले होमगार्ड जवान परेशान रहते थे.
जानकारी अनुसार जिले में लगभग 1700 जवान हैं. इनकी ड्यूटी मैनुअली बांटी जाती थी. माह के प्रत्येक सोमवार को ड्यूटी लेने के लिए रोस्टर में नाम दर्ज कराने जवानों के बीच आपाधापी की स्थिति हो जाती थी. अब ये तमाम परेशानी जल्द ही दूर होने वाला है. इस बाबत कंपनी कमांडर पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि ई-कमान देने की तैयारी शुरू है. जवानों का नाम, बैंक खाता, रेंडेमाइजेशन के जरिये जवानों को ई-कमान दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि रजिस्टर मोबाइल नंबर से कहीं से भी एक यूनिक कोड नंबर पर मात्र मिस्ड कॉल करेगा जवान तो पंजीकृत हो जायेगा कि मिस्ड कॉल करने वाला जवान ड्यूटी के लिए तैयार है. फिर वरीयता क्रम में संबंधित जवान को ड्यूटी दिया जायेगा. बहरहाल ई-कमान से होमगार्ड जवानों को ड्यूटी देने की व्यवस्था हो जाने से जवानों की परेशानी जहां कम होगी. वहीं ड्यूटी बंटवारे में पारदर्शिता भी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version