घंटों कतार में खड़े मरीजों को दूसरी जगह लाइन में लगने को कहा, तो अस्पताल में किया हंगामा
अररिया : सदर अस्पताल में घंटों से कतार में खड़े मरीजों को चिकित्सकों ने नहीं देखा, चिकित्सक अपने स्थान से उठ कर चले गये. सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को फिर से दूसरी कतार लगाने के लिए कहा गया. घंटों कतार में खड़े मरीज यह सुनते ही आक्रोशित हो गये व सदर अस्पताल में जम […]
अररिया : सदर अस्पताल में घंटों से कतार में खड़े मरीजों को चिकित्सकों ने नहीं देखा, चिकित्सक अपने स्थान से उठ कर चले गये. सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को फिर से दूसरी कतार लगाने के लिए कहा गया. घंटों कतार में खड़े मरीज यह सुनते ही आक्रोशित हो गये व सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया. हालांकि मरीजों के हंगामा करने के बाद सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा आक्रोशित मरीजों को समझाया गया, तब जाकर मरीज शांत हुए.
इसके बाद डीएस ने खुद मरीजों का इलाज किया. हंगामा कर रहे मरीज रामपुर निवासी मो नाजीमउद्दीन, मो जफर, क्षमटा निवासी मो इरशाद आलम, लहंगा निवासी श्मानंद विश्वास, रानीगंज निवासी स्वामी सुरेंद्र, आरएस निवासी पिंटू कुमार आदि ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए घंटों से कतार में खड़ा था.
इसी दौरान चिकित्सक अपने स्थान को छोड़ कर चले गये और सभी मरीजों को कहा कि दूसरी जगह कतार लगायें. ऐसी स्थिति में पूरा दिन इलाज कराने में ही बीत जायेगा. अब पूरा दिन इलाज करने की प्रतीक्षा करें कि दूसरा भी काम करेंगे. इधर, सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ जेएन माथुर ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों को पोस्टमार्टम करने लिए जाना था, जिस कारण उसे मरीजों को छोड़ कर जाना पड़ा.