अररिया में चाकू का भय दिखा कर किया रेप, मामला दर्ज

अररिया : बिहार के अररिया जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के गांव धापी वार्ड संख्या आठ की रहने वाली पीड़ित महिला ने बुधवार को थाना कांड संख्या 02/18 दर्ज कराया है. इस मामले में गांव के ही एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 6:19 PM

अररिया : बिहार के अररिया जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के गांव धापी वार्ड संख्या आठ की रहने वाली पीड़ित महिला ने बुधवार को थाना कांड संख्या 02/18 दर्ज कराया है. इस मामले में गांव के ही एक युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता ने कहा है कि बीते दो जनवरी को नदी के दूसरे किनारे से मवेशी लाने गयी थी. घात लगाये नामजद मो सालिम जफर ने चाकू का भय दिखा कर रोका व जबरन दुष्कर्म किया. जाते समय धमकी दिया कि मां-बाप को बताओगी तो जान मार देंगे.

बावजूद इसके उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी. पीड़िता के पिता हैदराबाद में थे. फोन कर उन्हें बुलाया. कुछ अन्य लोगों के साथ आरोपी युवक के घर गये. शादी का दबाव बनाया तो लड़के के पिता ने शादी कराने से इंकार कर लड़के को घर से कहीं भगा दिया है. थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने बताया कि कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजे जाने की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें-

बिहार के एक दिवसीय दौरे पर कल राजगीर पहुंचेंगे राष्ट्रपति कोविंद, धम्मा कार्यक्रम में लेंगे भाग

Next Article

Exit mobile version