घर में घुस की मारपीट “3.30 लाख की डकैती

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना अंतर्गत शेरलंघा गांव में मंगलवार की मध्य रात अपराधियों ने बीवी जन्नती, पति स्व मुश्ताक उर्फ कैला के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने उसके बक्सा में रखे तीन लाख तीस हजार रुपये, 27 भर चांदी व 2.5 ग्राम सोना का जेवर लूट लिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 5:37 AM

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना अंतर्गत शेरलंघा गांव में मंगलवार की मध्य रात अपराधियों ने बीवी जन्नती, पति स्व मुश्ताक उर्फ कैला के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने उसके बक्सा में रखे तीन लाख तीस हजार रुपये, 27 भर चांदी व 2.5 ग्राम सोना का जेवर लूट लिये. पीड़िता ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए बैंक से रुपये निकाल कर लायी थी, जिसे बक्सा में रख दिया था. मंगलवार की रात लगभग सात-आठ की संख्या में अपराधी घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और मारपीट कर करने लगे. इस बीच बक्सा को तोड़ कर 3.30 लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवर भी

घर में घुस…
लूट कर ले गये. इस दौरान अपराधियों ने घर का सारा सामान भी तितर-बितर कर दिया. पीड़िता ने बताया कि सभी अपराधी युवा थे. घटना की सूचना पर एसपी धूरत शायली, एसडीपीओ के डी सिंह, पलासी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव थाना पहुंच कर पीड़िता से घटना के बारे में पूछताछ की. घटना के संबंध में एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि अपराधी को बैंक से रुपये निकासी की जानकारी थी. इसलिए अपराधी पीड़िता के एकांत घर में कुहासे का लाभ उठा कर पहुंचे व डकैती की घटना को अंजाम देने में सफल हो गये. पुलिस ने बताया कि अपराधी स्थानीय हो सकते हैं. हुलिया से अपराधी की पहचान होने की बात बताया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जोकीहाट के शेरलंघा
की घटना
चांदी व सोने के जेवरात भी ले गये अपराधी
सूचना पर पहुंचे एसपी व एसडीपीओ, की जांच कहा जल्द होगा मामले का खुलासा

Next Article

Exit mobile version