बेदर्द हो गयी ठंड, बिगड़ रहे हालात छायी रही धुंध,बच्चे व बुजुर्ग प्रभावित
धुंध के कारण दोपहर में शाम जैसा रहा नजारा अररिया : जिले भर में ठंड का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई थी, लेकिन बुधवार को ठंड ने जोरदार वापसी की. लोगों के उम्मीद के विपरीत बुधवार को जिलावासियों को दोबारा बेहद ठंड का […]
धुंध के कारण दोपहर में शाम जैसा रहा नजारा
अररिया : जिले भर में ठंड का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को धूप निकलने के बाद लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई थी, लेकिन बुधवार को ठंड ने जोरदार वापसी की. लोगों के उम्मीद के विपरीत बुधवार को जिलावासियों को दोबारा बेहद ठंड का एहसास हुआ. सुबह से ही घना कोहरा आकाश में छाया रहा. कोहरा और धुंध के कारण देर दोपहर भी शाम जैसा नजारा देखने को मिला. सड़क पर चलने वाले वाहन दिन में भी लाइट जला कर चलते मिले. दोपहर में ही थोड़ी दूर की चीजों को देखना मुश्किल हो रहा था. इस कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही. शहर के व्यस्त चौक-चौराहों पर दिन भी वीरानी पसरी रही. बीते एक सप्ताह से अधिक समय से ही ठंड की ऐसी स्थिति बनी रहने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. भीषण ठंड की चपेट में आकर बच्चे-बुजुर्ग और नवजात की सेहत प्रभावित होने लगे हैं. ठंड के कारण जिले में मौत की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है.
न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार : पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण ठंड से फिलहाल जिलावासियों को निजात मिलता नहीं दिख रहा है. जनवरी की दूसरी तारीख से ही जिले में ठंड ने विकराल रूप ले रखा है. जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर लगातार घट रहा है. बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पास था. जिले के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी सप्ताह के लिए जारी वेदर फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन चार दिनों तक जिलावासियों को इस भीषण ठंड से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक 12 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट आयेगी. मकर संक्रांति के कुछ दिन बाद तक ठंड की स्थिति बनी रह सकती है.