बिहार : अररिया में 55 लाख रुपये का अवैध हिरण सींग बरामद
अररिया : भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के अररिया जिला के सिकटी थाना क्षेत्र के एक खेत से सशस्त्र सीमा बाल (एसएसबी) कर्मियों ने आज 55 लाख रुपये मूल्य का अवैध हिरण सींग लावारिस हालत में बरामद किया. एसएसबी के 52 वीं बटालियन उपकमांडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि सिकटी गांव में एक धान के खेत […]
अररिया : भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के अररिया जिला के सिकटी थाना क्षेत्र के एक खेत से सशस्त्र सीमा बाल (एसएसबी) कर्मियों ने आज 55 लाख रुपये मूल्य का अवैध हिरण सींग लावारिस हालत में बरामद किया. एसएसबी के 52 वीं बटालियन उपकमांडेंट अश्विनी कुमार ने बताया कि सिकटी गांव में एक धान के खेत से बरामद उक्त हिरण के सींग का वजन 2 किलोग्राम है और उसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 55 लाख रुपये बताया जा रहा है.
अश्विनीकुमारने कहा कि बरामद हिरण सींग जो कि उक्त खेत में लावारिस हालत में पड़ा हुआ था. एसएसबी के टीम की नजर आज सुबह गश्त के दौरान उस पर पड़ी. उन्होंने बताया कि जब्त हिरण सींग को अग्रतर कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारी डी के दास को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें…ठंड से बेहाल विषैले सांप का कुछ एेसा था हाल, ग्रामीणों ने आग जलाकर दी गर्मी