देसी पावर ने स्कूल को दिया सोलर पावर प्लांट
जल संरक्षण पर देना होगा ध्यान रेन हार्वेस्टिंग की भी जरूरत अररिया : जिले में पिछले कई दशक से गैर पारंपरिक संसाधनों से बिजली उत्पादन में सक्रिय योगदान देने वाली संस्था देसी पावर द्वारा शहर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को दो किलोवाट के सोलर पावर प्लांट के साथ-साथ शुद्ध पेयजल के लिए आरओ का […]
जल संरक्षण पर देना होगा ध्यान रेन हार्वेस्टिंग की भी जरूरत
अररिया : जिले में पिछले कई दशक से गैर पारंपरिक संसाधनों से बिजली उत्पादन में सक्रिय योगदान देने वाली संस्था देसी पावर द्वारा शहर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को दो किलोवाट के सोलर पावर प्लांट के साथ-साथ शुद्ध पेयजल के लिए आरओ का तोहफा दिया. संयंत्र का उद्घाटन मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्रा व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार व अन्य अतिथियों ने किया. स्कूल परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान विषय प्रवेश करते संस्था के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र शरण ने बताया कि देसी पावर फाउंडेशन द्वारा दिया गया तोहफा दर असल आपदा प्रबंधन की दिशा में एक पहल है. एएमयू के इतिहास विभाग के प्रो जावेद अख्तर ने कहा कि जिले की एक अच्छी बात यह है कि यहां पानी की कोई किल्लत नहीं है.
डीइओ व नप के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष मो मोहसिन, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अशफाक आलम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम व जोकीहाट के दभड़ा पंचायत के मुखिया मंजूर आलम ने भी इस योगदान के लिए देसी पावर, संस्था के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र शरण व सीइओ दीपक दास का आभार जताया.
कार्यक्रम का संचालन युवा सामाजिक कार्यकर्ता अफ्फान कामिल ने किया. अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सउदा खातून ने किया. इस अवसर पर नगर पार्षद विजय जैन, माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव असरारूल हसन, मीनू शरण सहित अन्य गणमान्य लोग, स्कूली बच्चे व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.