अररिया : माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से “1.21 लाख लूटे
फारबिसगंज : शुक्रवार को फारबिसगंज के बीडीजी उच्च विद्यालय के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी संगम के प्रबंधक से एक लाख 21 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित प्रबंधक शिवपुर वार्ड संख्या दो, शाहगढ़, मधेपुरा निवासी बबलू कुमार, पिता रामेश्वर रजक अररिया : माइक्रोफाइनेंस कंपनी… ने बताया कि वे स्थानीय […]
फारबिसगंज : शुक्रवार को फारबिसगंज के बीडीजी उच्च विद्यालय के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी संगम के प्रबंधक से एक लाख 21 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित प्रबंधक शिवपुर वार्ड संख्या दो, शाहगढ़, मधेपुरा निवासी बबलू कुमार, पिता रामेश्वर रजक
अररिया : माइक्रोफाइनेंस कंपनी…
ने बताया कि वे स्थानीय पोखर बस्ती के पास स्थित भारत माइक्रोफाइनेंस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी की शाखा संगम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. शुक्रवार को वे धमदाहा गांव से राशि संग्रह कर अपने बाइक से वापस शाखा कार्यालय लौट रहे थे. इस दौरान बीडीजी उच्च विद्यालय के पास अचानक एक बाइक की ठोकर से वे अपने बाइक से गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की व गाली-गलौज करते हुए एक पिस्टल उनके माथे पर सटा दिया. अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया.
बैग में एक लाख 21 हजार रुपये नकदी के अलावा एक टैबलेट, एक बायोमीट्रिक मशीन, पर्स सहित बाइक की चाबी छीन कर वहां से फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि दो अपराधियों का मुंह कपड़े से ढका था, जबकि एक अपराधी मास्क पहने हुए था. घटना के बाद हल्ला करने पर आस-पास के लोग वहां जुटे. घटना की सूचना पर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के स्थानीय शाखा प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सहित कंपनी के अन्य कर्मी वहां पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर फारबिसगंज थाना के अनि पीबी मिश्रा, सअनि भुटकुन राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच में जुट गयी है.
मधेपुरा के शाहगढ़ के रहनेवाले हैं बबलू
बीडीजी उच्च विद्यालय के पास की घटना
दिसंबर में विद्युत विभाग ने की आठ करोड़ चार लाख रुपये राजस्व की वसूली