अररियाः आइसीडीएस के तहत पंचायत स्तर पर उद्दीपिका पद पर बहाली के लिए 25 मई को चयन परीक्षा होगी़ परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में ही दो केंद्र बनाये गये हैं. गौरतलब है कि प्रत्येक पंचायत में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र के तौर पर चयनित किया गया है़ .
अब इन सभी मॉडल केंद्रों पर एक-एक उद्दीपिका पदस्थापित की जायेंगी़ इनका काम पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी व संचालन में सहयोग करना होगा़ डीपीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 218 पंचायतों में एक-एक उद्दीपिका की बहाली होनी है़ 218 पदों के लिए आवेदन लिया गया था. अब निदेशालय ने 25 मई को चयन परीक्षा आयोजन की सूचना भेजी है़.
बताया गया कि परीक्षा में कुल 1365 महिला परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है़ लिखित परीक्षा के लिए बनाये गये उच्च विद्यालय केंद्र में 615 व आजाद एकेडमी केंद्र में 750 परीक्षार्थी परीक्षा देंगी़ परीक्षा पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् एक बजे तक होगी़ सरकार ने परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी गैर सरकारी संस्था को सौंपी है़.