तेजस्वी ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- नीतीश ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक रहेंगे लेकिन हम…

पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अररिया में न्याय यात्रा के क्रम में कहा कि नीतीश कुमार ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक रहेंगे, लेकिन हम तो 50 साल तक राजनीति करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2018 7:20 PM

पटना : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने मंगलवार को अररिया में न्याय यात्रा के क्रम में कहा कि नीतीश कुमार ज्यादा से ज्यादा पांच साल तक रहेंगे, लेकिन हम तो 50 साल तक राजनीति करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि हमलोग अररिया सीट जीता कर अपने विरोधियों को जवाब देने का काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी में नही जाएंगे. वो बीजेपी में तो चले गए लेकिन अब उनकी मिट्टी में मिलने की ही बारी है.

तेजस्वी यादव ने अररियामेंहोनेवाले लोकसभा उपचुनाव के बारे में कहा कि यहां से सरफराज आलम टिकट दिये जाने के मसले पर वह पार्टी के सामने अपनी बात रखेंगे. तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के लिए उन्होंने राजद का सहारा लिया और जब काम निकल गया, तो हमलोगों के परिवार पर साजिश के तहत मुकदमा करवाया गया. इतना ही नहीं मेरे ननिहाल के आंगन तक को खुदवा दिया गया और बच्चों को फंसा कर लालू यादव को डराने का काम किया गया.

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार और सूबे में अपराध बढ़ा रही है. तेजस्वी ने लालू यादव को शेर बताते हुए कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं, बल्कि लालू से लोगों को डर है, इसलिए उन्होंने लालू यादव को जेल में बंद करा दिया है. तेजस्वी ने कहा कि लालू का बेटा कभी भी सांप्रदायिक शक्तियों से हाथ नहीं मिलायेगा.

इससे पूर्व छह फरवरी को ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के बारे में विवादास्पद बयान दिया था तेजस्वी यादव ने कहा है कि हां, नीतीश कुमार ने दो बार जनादेश का अपमान और बलात्कार किया है. पहले बीजेपी के साथ 2010 में जनादेश प्राप्त किया,2013 तक उनका प्रयोग किया और जबरदस्ती छोड़ दिया. फिर 2015 में राजद की मदद से जनादेश प्राप्त किया और 2017 तक जरूरत पूरा कर चलते बने. किस बात की मिर्ची?

यह भी पढ़ें-
CM को लेकर तेजस्वी ने दिया विवादास्पद बयान, बिहार की जनता की ओर से लिखा यह पत्र, पढ़ें

Next Article

Exit mobile version