उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित
अररिया : लोकसभा उपचुनाव में नामांकन करने वाले सभी सात अभ्यर्थियों की उम्मीवारी पक्की हो गयी है. चुनाव में भागीदारी के लिए भाजपा से प्रदीप सिंह, राजद से सरफराज आलम, राजपा से उपेंद्र सहनी, जाप से प्रिंस भिक्टर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिनीत प्रकाश, महेश्वर ऋषि व सुदामा सिंह ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन […]
अररिया : लोकसभा उपचुनाव में नामांकन करने वाले सभी सात अभ्यर्थियों की उम्मीवारी पक्की हो गयी है. चुनाव में भागीदारी के लिए भाजपा से प्रदीप सिंह, राजद से सरफराज आलम, राजपा से उपेंद्र सहनी, जाप से प्रिंस भिक्टर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बिनीत प्रकाश, महेश्वर ऋषि व सुदामा सिंह ने अपना नामांकन जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में दर्ज कराया था. नाम वापसी के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं होने के बाद शुक्रवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये गये.
भाजपा का प्रतीक कमल व राजद का प्रतीक लालटेन के अलावा राजपा से चुनाव लड़ रहे उपेंद्र सहनी को फूलगोभी छाप आवंटित किया गया है. जाप के उम्मीदवार भिक्टर को हॉकी और बॉल, निर्दलीय बिनीत को कप व प्लेट, महेश्वर ऋषि को अलमारी व सुदामा सिंह को ऑटो रिक्शा का प्रतीक चिह्न आवंटित किया गया है.