जो वंदे मातरम नहीं कहता, उसे वोट लेने का अधिकार नहीं : नित्यानंद

रानीगंज : भारत माता की जय व वंदे मातरम बोलने वाले को ही लोकसभा में जाने का अधिकार है. अगर वह वंदे मातरम् नहीं कहता है, भारत माता की जय नहीं कहता है, सुबह उठ कर इस मातृभूमि की गोद अररिया की मिट्टी को चंदन के रूप में अपने माथे पर नहीं लगाता है, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 6:18 AM

रानीगंज : भारत माता की जय व वंदे मातरम बोलने वाले को ही लोकसभा में जाने का अधिकार है. अगर वह वंदे मातरम् नहीं कहता है, भारत माता की जय नहीं कहता है, सुबह उठ कर इस मातृभूमि की गोद अररिया की मिट्टी को चंदन के रूप में अपने माथे पर नहीं लगाता है, तो अररिया में उनको एक भी वोट पाने का अधिकार नहीं है. उक्त बातें सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित एक चुनावी सभा में कही.

उन्होंने अररिया लोक सभा के उपचुनाव को देश व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए कहा कि इस जीत से विदेशों में भारत का झंडा बुलंद करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ और अधिक मजबूत होगा. प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने सांसद प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को भाजपा का उम्मीदवार बताते हुए कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित होने की बात कही. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष सुराना ने की. वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये चुनाव नहीं चुनौती है. इस चुनौती का समर्पण के साथ सामना करने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं ने सभी गिला-शिकवा भूल कर अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की. सभा में रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सेनानी ने प्रदेश अध्यक्ष श्री राय को सम्मानित व फूलों से स्वागत किया. इस दौरान सांसद प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, लक्ष्मी नारायण मेहता, जिलाध्यक्ष श्री सुराना, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, जिला प्रभारी मनोज सिंह व क्षेत्रीय संगठन मंत्री अभय गिरी सहित एनडीए के वरीष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के सबका साथ व सबका विकास का नारा बुलंद करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन की अपील की. मौके पर गीतवास मंडल अध्यक्ष गनोरी मंडल, बौंसी मंडल अध्यक्ष संजय झा, जिला उपाध्यक्ष सीतेश ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिजली सिंह, जदयू के रीतेश कुमार उर्फ सरदार, शंकर मंडल, संजय सिंह, जयरानी देवी व पूनम पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version