योग विज्ञान संस्थान ने मनाया होली मिलन समारोह
अररिया : योग विज्ञान संस्थान अररिया के तत्वावधान में मातृ केंद्र शिवपुरी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पूर्णिया के जिला प्रधान राजकुमार शर्मा द्वारा अनेकों सूक्ष्म क्रियाएं, गायत्री मंत्र, ओम ध्वनि के साथ प्रारंभ किया गया तथा आसन व प्राणायाम के बाद चंदन […]
अररिया : योग विज्ञान संस्थान अररिया के तत्वावधान में मातृ केंद्र शिवपुरी में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पूर्णिया के जिला प्रधान राजकुमार शर्मा द्वारा अनेकों सूक्ष्म क्रियाएं, गायत्री मंत्र, ओम ध्वनि के साथ प्रारंभ किया गया तथा आसन व प्राणायाम के बाद चंदन और पुष्प से होने वाली मिलन समारोह मनाया गया. इसके अलावा दीनानाथ भगत, जयकांत मंडल, सपन सरकार, रामचंद्र सिंह, विद्यानंद, योगेंद्र मंडल आदि ने होली गीत गाये,
जिसमें सभी साधक थिरकने लगे. अररिया जिला प्रधान विजय देव द्वारा चंदन व पुष्प की होली के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सबों को रंग-अबीर की जगह चंदन व पुष्प की होली खेलने का आग्रह किया. उन्होंने सभी को योग से जुड़ने तथा योग से होने वाले लाभ उठाने का आह्वान किया. इस मौके पर रामानंद मंडल, विजय कुमार, सुरेश भारती, रामप्रवेश, प्रदीप ठाकुर, रामजी, राजू शर्मा, कमलानंद ठाकुर, विजय राम, अनंत लाल मिश्रा आदि उपस्थित थे.