24 लाख लूटकर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
कोयला व्यवसायी से 24 लाख रुपये लूट कर सुपौल जा रहे थे अपराधी गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने बरामद किये 13 लाख, एक 09 एमएम पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस अररिया : नरपतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन अपराधी व 13.58 लाख रुपये बरामदगी मामले का एसपी धूरत शायली सांवलाराम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर […]
कोयला व्यवसायी से 24 लाख रुपये लूट कर सुपौल जा रहे थे अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने बरामद किये 13 लाख, एक 09 एमएम पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस
अररिया : नरपतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन अपराधी व 13.58 लाख रुपये बरामदगी मामले का एसपी धूरत शायली सांवलाराम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सोमवार को कोयला व्यवसायी सिमराहा से 24 लाख रुपये लेकर ओम ट्रेवल्स से सिलीगुड़ी जा रहे थे. बस एक ढाबा पर रुकी, जहां यात्री खाना खाने लगे. इस दौरान नैनो वाहन पर सवार तीनों अपराधी पिस्टल दिखाकर व्यवसायी से रुपये लूट कर फारबिसगंज की तरफ फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर सिमराहा थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना व वाहन का लोकेशन नरपतगंज व फारबिसगंज थाना को दी.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए नरपतगंज थानाध्यक्ष ने वाहन का पीछा कर अपराधियों को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया. इस बीच वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार साह, पिता रामाशीष साह सिमराही बाजार थाना राघोपुर सुपौल निवासी के पास से एक पिस्टल व पांच लाख रुपये बरामद किये. विक्की कुमार मुखिया, पिता स्व गुरुदेव मुखिया जीवछपुर थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा के पास से पांच लाख रुपये,
दो जिंदा कारतूस व कुंदन कुमार दास, पिता अनिरुद्ध दास मझौवा वार्ड संख्या 13 थाना राघोपुर, जिला सुपौल के पास से 3.58 लाख रुपये व दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. एसपी ने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा व लूटी गयी शेष राशि की भी रिकवर कर ली जायेगी. इस दौरान अररिया एसडीपीओ केडी सिंह, फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार, नगर थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान, नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद थे.