Loading election data...

आम चुनाव-2019 की दिशा तय करेगा अररिया उपचुनाव : तेजस्वी

अररिया :लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अररिया पहुंचे. उन्होंने कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम मैदान में रविवार की शाम को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 10:25 PM

अररिया :लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अररिया पहुंचे. उन्होंने कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम मैदान में रविवार की शाम को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश में 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा तय करेगा. उन्होंने जिले के पलासी और सिकटी में भी चुनावी सभा को संबोधित किया.

उन्होंने प्रधानमंत्री का नारा ”घर-घर मोदी, हर-हर मोदी” को ”बड़-बड़ मोदी, गड़बड़ मोदी” की संज्ञा दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने ‘पलटू चाचा’ की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में मिले जनमत के साथ उन्होंने धोखा किया है. पलटू चाचा समय आते ही आरएसएस के गोद में चले गये. सभा में राजद में शामिल हुए सौरगांव पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह ने संघ, भाजपा समेत भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह पर जमकर निशाना साधा. सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष गणेश यादव व मंच संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ सदरे आलम ने किया.

Next Article

Exit mobile version