अररिया : 11 मार्च को होने वाले मतदान के पहले बुधवार को होने वाले मॉक पोल के जरिये इवीएम की परख की जायेगी. मॉक पोल के लिए प्रत्येक विधान सभा के 20-20 इवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जायेगा. इवीएम का चयन रैंडम तरीके से होगा. बुधवार को मार्केटिंग यार्ड परिसर में होने वाले मॉक पोल की जानकारी देते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि मॉक पोल अपराह्न दो बजे से शुरू होगा. मॉक पोल की सूचना प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों की दी गयी है.
सबों के सामने पारदर्शी ढंग से मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बताया गया कि मॉक पोल के दौरान प्रत्येक विधान सभा के लिए आवंटित इवीएम मशीनों में से 20-20 मशीनों का चयन किया जायेगा. निर्देशानुसार प्रत्येक इवीएम में एक-एक हजार वोट डाले जायेंगे. वहीं बताया जाता है कि मॉक पोल की प्रक्रिया के जरिये यह सुनिश्चित किया जाता है कि इवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है. किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे. वहीं पूछे जाने पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव ने बताया कि मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी होने में सात घंटे तक का समय लग सकता है. इस अवसर पर डीएम व अन्य अधिकारियों के अलावा चुनाव प्रेक्षक भी उपस्थित रहेंगे.