चुनाव प्रेक्षक के अलावा डीएम व आलाधिकारी भी रहे मौजूद
Advertisement
पहले दिन चार विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम की हुई परख
चुनाव प्रेक्षक के अलावा डीएम व आलाधिकारी भी रहे मौजूद अररिया : पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक 11 मार्च को होने वाले मतदान में इस्तेमाल किये जाने वाले इवीएम की कार्य प्रणाली की परख के लिए बुधवार को मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन अररिया लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले चार विधान सभा क्षेत्रों […]
अररिया : पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक 11 मार्च को होने वाले मतदान में इस्तेमाल किये जाने वाले इवीएम की कार्य प्रणाली की परख के लिए बुधवार को मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू हुई. पहले दिन अररिया लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाले चार विधान सभा क्षेत्रों के लिए मॉक पोल हुआ, जबकि बाकी के दो विधान सभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को मॉक पोल होगा. मॉक पोल के लिए जिला कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में दो अलग-अलग भवनों में दो-दो विधान सभा के लिए मॉक पोल की व्यवस्था की गयी थी. एक भवन में अररिया व सिकटी, जबकि दूसरे फारबिसगंज व रानीगंज विधान सभा क्षेत्रों के लिए मॉक पोल प्रक्रिया चली.
खास यह कि मॉक पोल के लिए इवीएम का चयन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी मर्जी से किया. वहीं पूछे जाने पर डीडीसी रंजीता ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा के कुल मतदान केंद्रों में से पांच प्रतिशत बूथों के इवीएम का इस्तेमाल मॉक पोल के लिए किया जाना है. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे ही इवीएम का चयन करें. ऐसा ही हुआ भी. वहीं मॉक पोल के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ डीएम सहित अन्य अधिकारियों व उपस्थित अन्य लोगों ने भी मनचाहे बटन को दबा कर यह सुनिश्चित किया कि वे जिसे वोट डाल रहे हैं वीवीपैट की पर्ची पर भी वही दिख रहा है. मॉक पोल के दौरान लोगों ने अलग-अलग इवीएम पर वोट डालने की प्रक्रिया दोहरायी.
किसी ने भी किसी प्रकार का असंतोष नहीं जताया. इस अवसर पर डीएम हिमांशु शर्मा, अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण, डीडीसी रंजीता, सदर एसडीओ प्रशांत कुमार, डीआरडीए निदेशक विद्यानंद सिंह, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अजय कुमार, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे.
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में सीपीआइ के डा एसआर झा, सीपीएम के राम विनय राय व नारायण पासवान, एनसीपी के कन्हैया दास के साथ-साथ राजद प्रत्याशी के प्रतिनिधि अब्दुर्रहमान, निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि परवेज आलम आदि भी उपस्थित थे. खास यह कि मॉक पोल के अवसर पर चुनाव प्रेक्षक एस गोपाल व राजेश गीते न केवल पूरी प्रक्रिया का जायजा लेते दिखे बल्कि उपस्थित लोगों की जिज्ञासा को भी दूर करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement