Loading election data...

बिहार उपचुनाव : अररिया में आधा दर्जन बूथ पर EVM के गड़बड़ी के कारण देर से शुरू हुआ मतदान

अररिया: अररिया लोकसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. दिन के 11 बजे तक 22.6 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान को लेकर बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे. शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में वोटिंग की रफ्तार तेज दिखी. शहर के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा था तो ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 1:04 PM

अररिया: अररिया लोकसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. दिन के 11 बजे तक 22.6 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान को लेकर बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखे. शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में वोटिंग की रफ्तार तेज दिखी. शहर के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा था तो ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की लंबी कतार दिखी. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. लगभग आधा दर्जन बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण दस मिनट से लेकर एक घंटा लेट से मतदान शुरू हुआ. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा फुलपुर कलकली के बूथ संख्या 180, 181 पर मतदाताओं ने वोट नहीं डाला.

मतदाताओं का कहना था कि आजादी के बाद से अब तक इस इलाके में सड़क नहीं बनी है. 12 बजे तक अधिकारियों के द्वारा मतदाताओं को मनाने का प्रयास जारी था, लेकिन एक भी वोट नहीं डाला गया. इसी तरह फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 177, 178 मवि लहसूनगंज में वोट बहिष्कार किया गया है. यहां भी मतदाताओं को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा मध्य विद्यालय, सोनापुर के बूथ संख्या 161 पर एक घंटे मतदान बाधित रहा. इस बूथ पर 8 बज 49 मिनट पर मतदान शुरु हुआ. इवीएम के गड़बड़ी के कारण मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा. इससे मतदाताओं में आक्रोश था. इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 148 बेसिक स्कूल हरिपुर पूरा भाग में इवीएम खराब होने के कारण 8 बज कर 37 मिनट पर मतदान शुरु हुआ. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, चरेया बूथ संख्या आठ पर भी एक घंटा देर से वोटिंग शुरू हुई.वहीं मतदान केंद्र संख्या 144 ए 145 रामपुर ननकार में दस मिनट जबकि धनेश्वरी पंचायत के उत्क्रमित उवि में बूथ संख्या 19 पर 15 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ. नरपतगंज प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 150 गोपालपुर में मतदानकर्मी संतोष कुमार गणेश बेहोश हो कर गिर पड़े. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version