12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया उपचुनाव में सरफराज की जीत पर लगे ”पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत तेरे टुकड़े होंगे”, के नारे, VIDEO वायरल

अररिया: बिहार में अररिया लोकसभा निर्वाचन सीट पर राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने जीत दर्ज की है. जिसकेबाद उत्साहितहोकर सरफराज आलम के समर्थकों एवं उनके प्रशंसक जश्न मनाने लगे.इसीसे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर सरफराज समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगातेदिख रहे हैं. […]

अररिया: बिहार में अररिया लोकसभा निर्वाचन सीट पर राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने जीत दर्ज की है. जिसकेबाद उत्साहितहोकर सरफराज आलम के समर्थकों एवं उनके प्रशंसक जश्न मनाने लगे.इसीसे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर सरफराज समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद, भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगातेदिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि सरफराज समर्थकों ने जीत की खुशी में उनके घर के बाहरदेश विरोधी नारे लगाये. हालांकि प्रभात खबर डॉटकॉमऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इसकी सत्यता का कोई प्रमाण भी हमारे पास नहीं है.

वहीं, अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंहनेमीडियासेबातचीतमें इसवायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी जांच होने चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अररिया के चुनावी सभा में कहा था कि अगर सरफराज आलम की जीत होती है तो ये इलाका आइएसआइ का अड्डा बन जायेगा. इस वायरल वीडियो को देख कर ये बातें सही साबित हो रही है.

अररिया लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशीरहे प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि यह वीडियो सरफराज आलम के घर के पास की है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उस पर शख्त कार्रवाई होने चाहिए.

उधर, अररिया के सांसद सरफराज आलम ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए इसकी जांच की मांग की है. जीत का सर्टिफिकेट लेने बिहार विधानसभा पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद सरफराज आलम ने गिरिराज सिंह के ताजा बयान पर प्रतिकिया देते हुए कहा,भाजपा नेता अक्सर ऐसे बयान देते रहते हैं उनके बयानों का कोई मतलब नहीं है. लोगों को रोजगार चाहिए रोटी चाहिए. अररिया के लोगों ने दिखा दिया है. जनता क्या चाहती है सबको पता चल गया है. भाजपा के लोग गलत बयानबाजी करते हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं.

इससे पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत को लेकर बार फिर विवादित बयान देते हुए विपक्ष पर हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा, अररिया बिहार का सीमावर्ती इलाका है. यह नेपाल और बंगाल से जुड़ा है. अररिया संसदीय सीट से सरफराज आलम को जीता कर वहां की जनता ने कट्टरपंथी विचारधारा को जन्म दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अररिया में सरफराज की जीत बिहार के लिए ही खतरा नहीं है, बल्कि देश के लिए भी खतरा है. उन्होंने अररिया को आतंकवादियों का गढ़ बनने के प्रति संभावना जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें