शादी की नीयत से बालक का अपहरण

अररियाः उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला के आठवीं वर्ग में पढ़ने वाले एक छात्र का अपहरण हो गया. अपहृत की मां ने इस बाबत न्यायालय में परिवाद संख्या 1202 सी दायर की है, जिसमें दो पुरुष व दो महिला पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. सबसे अहम यह कि मामला महादलित समाज का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 5:25 AM

अररियाः उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला के आठवीं वर्ग में पढ़ने वाले एक छात्र का अपहरण हो गया. अपहृत की मां ने इस बाबत न्यायालय में परिवाद संख्या 1202 सी दायर की है, जिसमें दो पुरुष व दो महिला पर अपहरण का आरोप लगाया गया है.

सबसे अहम यह कि मामला महादलित समाज का है. धनेश्वरी देवी पति विनोद मेहतर ने नामजदों पर आरोप लगाया है कि शादी करने की नीयत से मेरे पुत्र विजय कुमार मेहतर का अपहरण किया गया है, जबकि जिस लड़की से शादी कराने के लिए ऐसा किया गया है. वह एक ही कुल का है व रिश्ते में भाई-बहन हैं. यह शादी नहीं हो सकती है.

इतना ही नहीं बेटे की सलामती के एवज में 50 हजार रुपये लेकर नवगछिया बुलाया जा रहा है. इसके साथ धमकी भी कि ऐसा नहीं करने पर विजय की हत्या कर देंगे. दायर परिवाद में फिरौती के लिए अपहरण का आरोप लगाया गया है. नामजदों में विकास मेहतर, नारायण मेहतर, पिंकी देवी व शनिचरी देवी शामिल हैं. इस आशय का आवेदन महिला थाना में भी दिये जाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version