खर्च नहीं हो पा रही है करोड़ों की राशि

अररियाः शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान डीएम व अन्य अधिकारी इस बात को लेकर भी सख्त नाराज थे कि बीअरजीएफ सहित कुछ अन्य मद में उपलब्ध करोड़ों की राशि खर्च नहीं हो पा रही है़ इसी संदर्भ में योजनाओं का चयन कर पिछले वित्तीय वर्ष की राशि 15 जून तक खर्च करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2014 5:26 AM

अररियाः शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान डीएम व अन्य अधिकारी इस बात को लेकर भी सख्त नाराज थे कि बीअरजीएफ सहित कुछ अन्य मद में उपलब्ध करोड़ों की राशि खर्च नहीं हो पा रही है़ इसी संदर्भ में योजनाओं का चयन कर पिछले वित्तीय वर्ष की राशि 15 जून तक खर्च करने का निर्देश बीडीओ व अन्य अधिकारियों को दिया गया़.

जनकारी देते हुए डीडीसी अरशद अजीज ने बताया कि समीक्षा के क्रम में ये बातें सामने आयी कि बीआरजीएफ, 13वीं वित्त व राज्य चतुर्थ वित्त में 50 करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध है़ हालांकि इस राशि से कुछ योजनाओं को पूरा भी किया जा चुका है़ पर समायोजन नहीं किये जाने के सबब स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है़ लिहाजा अधिकारियों को 18 मई तक सारा समायोजन करने का निर्देश दिया गया है़ फिर बची हुई राशि के एवज में नयी योजनाओं की स्वीकृत लेकर 15 जून तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया़.

Next Article

Exit mobile version