VIDEO : अररिया में आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में तीसरे आरोपित ने किया अदालत में सरेंडर

अररिया : हाल ही में अररिया में हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत के बाद भारत विरोधी आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में तीसरे आरोपित आबिद रजा ने बुधवार को स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित आबिद रजा ने काफी गुपचुप तरीके से आत्म समर्पण किया. सूचना मिलने पर जब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 1:26 PM

अररिया : हाल ही में अररिया में हुए उपचुनाव में राजद प्रत्याशी की जीत के बाद भारत विरोधी आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में तीसरे आरोपित आबिद रजा ने बुधवार को स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित आबिद रजा ने काफी गुपचुप तरीके से आत्म समर्पण किया. सूचना मिलने पर जब तक पुलिस न्यायालय पहुंचती, तब तक आरोपित सीजेएम कोर्ट में समर्पण कर चुका था. सीजेएम के आदेश पर आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष के आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले में दो आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आबिद की गिरफ्तारी को लेकर अररिया पुलिस पिछले छह दिनों से दबिश बनाये हुई थी.

मालूम हो कि इससे पहले अररिया में हुए आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले की जांच को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना से प्रतिनियुक्त तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को वीडियो में चल रहे आवाज का सेंपल लिया. एफएसएल की टीम प्रतिनियुक्त न्यायिक दंडाधिकारी एसके शर्मा और कांड के अनुसंधानकर्ता के साथ दोनों गिरफ्तार आरोपितों मो सुल्तान आजमी उर्फ वली और शहजाद आलम की आवाज का नमूना लेने जेल पहुंचे. इस संबंध में एफएसएल के मुजफ्फरपुर इकाई के एफएसएल निदेशक एसके सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक वीडियो की जांच को लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना की टीम ने जेल में मामले के दोनों आरोपितों की आवाज का सेंपल लिया है. आवाज की जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि वीडियो सही है या गलत.

Next Article

Exit mobile version