profilePicture

देश की खूबसूरत जुबां के साथ अदब व तहजीब की बोली है उर्दू

फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में उर्दू भाषा के विकास पर हुई चर्चाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 5:24 AM

फरोग-ए-उर्दू सेमिनार में उर्दू भाषा के विकास पर हुई चर्चा

अररिया : उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और युवाओं के बीच इसे लोकप्रिय बनाने के लिए फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया. टाउन हॉल में आयोजित सेमिनार का उद्घाटन एडीएम आमोद कुमार शरण व सदर एसडीओ प्रशांत कुमार ने किया. कार्यक्रम में उर्दू भाषा के विकास पर चर्चा की गयी. साथ ही मुशायरा के अंतर्गत शेर-ओ-शायरी का आयोजन किया गया. सेमिनार में वक्ताओं ने उर्दू भाषा की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की एवं इसके विकास को लेकर सुझाव दिये. वक्ताओं ने कहा कि उर्दू देश की खूबसूरत जुबान हैं
और अदब व तहजीब की बोली है. कार्यक्रम का संचालन आवामी शायर हारुण रशीद गाफिल ने की. मौके पर मो मोहसिन, कारी नियाज, अहमद, मो साबिर आलम, रजी अहमद तन्हा, खालिद हुसैन, मो फारुख आलम, वल्लीउल्लाह, मो एराज, मो मोजिब, आशिया इकबाल, शहनाज व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version