17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार से सुबह आठ बजे खुलकर दूसरे दिन 11.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी

दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.15 बजे पहुंचेगी फारबिसगंज : अररिया, कटिहार, पूर्णिया से दिल्ली जाने वाले लोगों को अब और राहत मिलेगी. कटिहार से दिल्ली के बीच दस अप्रैल से हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ होने वाला है. इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा. हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से […]

दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुलकर कटिहार दूसरे दिन शाम 5.15 बजे पहुंचेगी

फारबिसगंज : अररिया, कटिहार, पूर्णिया से दिल्ली जाने वाले लोगों को अब और राहत मिलेगी. कटिहार से दिल्ली के बीच दस अप्रैल से हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन आरंभ होने वाला है. इसका परिचालन सप्ताह में दो दिन होगा. हमसफर एक्सप्रेस कटिहार से सोमवार, गुरुवार और दिल्ली से मंगल और शुक्रवार को खुलेगी. जानकारों के अनुसार इस ट्रेन को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं. ट्रेन 1315 किलोमीटर की दूरी कटिहार की ओर से 27 घंटे 40 मिनट और दिल्ली तरफ से 27 घंटे 30 मिनट में तय करेगी. कटिहार से दिल्ली और दिल्ली से कटिहार के बीच इसका स्टॉपेज सिर्फ 10 स्टेशनों पर रहेगा. इस नयी ट्रेन का एक रैक एलएचवी कोच वाला होगा. इसमें बायो टॉयलेट सहित तमाम नवीनतम सुविधाएं रहेंगी.
जानकारों के अनुसार रेलवे बोर्ड की बैठक में जो समय सारिणी तय किया गया है उसके अनुसार कटिहार से सुबह आठ बजे खुलने वाली ट्रेन पूर्णिया सुबह 9.10, सहरसा 11.35, खगड़िया 1.20, समस्तीपुर दोपहर तीन बजे, मुजफ्फरपुर चार बजे, मोतिहारी शाम 5.15, नरकटियागंज 6.55, गोरखपुर रात 11.05, लखनऊ 3.55, कानपुर सुबह 6.10 और दिल्ली दिन के 11.40 बजे पहुंचेगी. दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे खुली ट्रेन शाम 7.05, लखनऊ रात 8.40, गोरखपुर 3.15, नरकटियागंज सुबह 6.10, बीएमकेआई 7.30, मुजफ्फरपुर 9.25, समस्तीपुर 10.25, खगड़िया 11.58, सहरसा 1.15, पूर्णिया 4.15 और कटिहार शाम 5.15 बजे पहुंचेगी. सबसे अधिक देर तक सहरसा और लखनऊ स्टेशन पर हमसफर ट्रेन 25-25 मिनट रुकेगी. कटिहार से हमसफर ट्रेन के परिचालन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, के डी भगत, राहिल खान, मधु देवी, प्रताप नारायण मंडल, विजय यादव, सुनील मिश्रा, प्रदीप कर्ण, अशोक यादव, आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें