अपहरण के आरोपितों पर अब चलेगा हत्या का मामला
नरपतगंज : प्रखंड के पोसदाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मक्के की खेत से बेहोशी की हालत में मिली छात्रा का इलाज के दौरान पटना में मंगलवार की शाम मौत हो गयी. उसका पिछले दस दिनों से इलाज चल रहा था. उसका अंतिम संस्कार पटना में ही कर दिया गया. उसके घर में मातमी […]
नरपतगंज : प्रखंड के पोसदाहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में मक्के की खेत से बेहोशी की हालत में मिली छात्रा का इलाज के दौरान पटना में मंगलवार की शाम मौत हो गयी. उसका पिछले दस दिनों से इलाज चल रहा था. उसका अंतिम संस्कार पटना में ही कर दिया गया. उसके घर में मातमी सन्नाटा पसरा है. वह इंटर की छात्रा थी. मौत की जानकारी जैसे ही घर में मिली तो गांव में सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इलाज के दौरान छात्रा को होश नहीं आ पाया.
इसके कारण उसका बयान नहीं हो पाया. इससे छात्रा की मौत व उसके अपहरण की गुत्थी अनसुलझी पहेली बनी हुई है. अब भी उसकी मौत को लेकर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, जबकि पुलिस भी अनुसंधान और मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अनुसंधानकर्ता की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत किन कारणों से हुई. मालूम हो कि 19 मार्च को पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 से इंटर की 15 वर्षीय जूली कुमारी का देर रात सोये अवस्था में अपहरण कर लिया गया था. इसको लेकर पीड़िता के