सदर अस्पताल परिसर में मिला नवजात का शव

अररिया : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार की देर शाम एक नवजात का शव मिला. जानकारी मिलने पर नवजात के शव को देखने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद को दी. डीएस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना को सूचना दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 5:49 AM

अररिया : सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार की देर शाम एक नवजात का शव मिला. जानकारी मिलने पर नवजात के शव को देखने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद को दी. डीएस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नगर थाना को सूचना दी. जानकारी अनुसार सदर अस्पताल में बने नये प्रसव वार्ड के एक नाला के पास पड़ा नवजात के शव को कुछ लोगों ने देखा. जानकारी के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. नवजात के शव की पहचान नहीं हो पायी है. डीएस ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी. डीएस ने कहा कि नवजात को किसने फेंका है यह पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version