अररिया : बिहार के अररिया में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में पुत्र ने पिता को ईंट से कूच-कूच कर मार डाला. मृतक 60 वर्षीय कामेश्वर यादव, पिता स्वर्गीय भुटाय यादव फतेहपुर का निवासी था. हत्या के बाद से पुत्र मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. जानकारी अनुसार फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में कामेश्वर यादव एवं उनके पुत्र मनीष कुमार यादव में भूमि विवाद को लेकर लगभग दो वर्षों से विवाद चल रहा था. इस मामले में कई बार पंचायती भी हो चुकी थी, लेकिन पिता पुत्र के बीच का विवाद बढ़ता चला गया. सोमवार को पुत्र को पता चला कि उसके पिता किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ जमीन बेचने वाले हैं. इससे आक्रोशित होकर सोमवार की सुबह पिता पर ईंट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में छोड़ पुत्र फरार हो गया.
घायल अवस्था में परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज रेफर कर दिया. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक कामेश्वर यादव को एक ही पुत्र था, जो शादीशुदा है और तीन बच्चे का पिता है. वह लगभग तीन वर्षों से अलग-अलग रहकर जीवन यापन कर रहा था. लगभग पांच बीघा जमीन को लेकर अक्सर पिता पुत्र में विवाद हुआ करता था.
घटना के बाद मृतक की पत्नी दुर्गा देवी ने अपने पुत्र मनीष कुमार यादव पर नरपतगंज थाना में हत्या को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की पुष्टि करते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर हत्या का आरोपी पुत्र मनीष कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.